ड्यूल रियर कैमरे के साथ ऑनर लाया 7A व 7C, कीमत 9000 रुपए से भी कम

  • ड्यूल रियर कैमरे के साथ ऑनर लाया 7A व 7C, कीमत 9000 रुपए से भी कम
You Are HereGadgets
Tuesday, May 22, 2018-2:36 PM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी अॉनर ने दिल्ली में अायोजित एक इवेंट के दौरान Honor 7A और 7C स्मार्टफोन्स को लांच कर दिया है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स के साथ भारत में अपनी 7 सीरीज का विस्तार किया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स की सबसे बडी खासियत यह है कि इनमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। कीमत की बात करें तो ऑनर 7A स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपए रखी है। वहीं, ऑनर 7C के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपए बताई गई है। 7C का एक और वेरियंट 4 जीबी व 64 जीबी रैम 11,999 रुपए में उपलब्ध करने की जानकारी दी गई है। ये स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया पर 31 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगें। इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोन को हाईहॉनर ऑनलाइन स्टोर के ज़रिए भी खरीदा जा सकेगा। 

 

ऑनर 7A के फीचर्सः

इसमें 5.7 इंच की फुलव्यू डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल्स का है। ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसैसर के साथ इसमें 3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। 

PunjabKesari

कैमरा व बैटरीः

कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंकेडरी सेंसर लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ EMUI 8.0 पर आधारित इस स्मार्टफोन में 3000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। वहीं, इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा फोन के बैक साइड पर दी गई है। 

PunjabKesari

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटुथ 4.2, GPS + GLONASS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और FM रेडियो आदि जैसे फीचर्स शामिल है।

 

ऑनर 7C के फीचर्सः

अॉनर के इस स्मार्टफोन को मैटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें 5.99 इंच की फुलव्यू डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन एड्रिनो 506 GPU के साथ 1.8GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसैसर पर चलता है। इसमें 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम और 32 जीबी व 64 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढाया जा सकता है। 

PunjabKesari

कैमरा व बैटरीः

कैमरे की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल सेंसर्स के साथ ड्यूल रियर कैमरा सैटअप है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इसमें 3000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी लगी है।

PunjabKesari

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाईफाई (802.11 b/g/n), ब्लूटुथ 4.2, GPS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, FM रेडियो आदि जैसे फीचर्स शामिल है। 
  
 


Latest News