अब आपके महंगे कैमरों को मिलेगी सुरक्षा, फोटोग्राफरों के लिए बनाया गया खास गिम्बल

  • अब आपके महंगे कैमरों को मिलेगी सुरक्षा, फोटोग्राफरों के लिए बनाया गया खास गिम्बल
You Are HereGadgets
Tuesday, May 22, 2018-6:22 PM

जालंधर : घर से बाहर बेहतरीन फोटोग्राफी व लाजवाब वीडियो बनाने के लिए एक ऐसी कैमरा एक्सैसरी को बनाया गया है जो कैमरे को सुरक्षा देने के साथ बिना हिले वीडियो को बनाने में भी मदद करेगी। इसे न्यूकाीलैंड के रहने वाले दो भाइयों जियोफ्री व जिमी देशबोरग ने साथ मिल कर बनाया है। इस Arculus Onyx नामक डिवाइस के डिजाइन को कार्बन फाइबर ट्यूब से बनाया गया है। इसके शैल के अंदर ब्रशलैस मोटर्स लगी हैं जो DSLR से वीडियो रिकार्ड करते समय किसी भी तरह का झटका लगने पर उसका असर वीडियो के अंदर आने से रोकती हैं जिससे काफी बेहतरीन वीडियो रिजल्ट्स मिलते हैं। 

PunjabKesari


2 किलोग्राम कैमरे की सपोर्ट

इस 1280 ग्राम वजनी खास गिम्बल में अधिक्तम 2 किलोग्राम वजन के कैमरे को अटैच करने की सपोर्ट दी गई है। 32 बिट के कन्ट्रोल बोर्ड को इसमें लगी 4 रिमूवेबल बैटरीज़ के साथ जोड़ा गया है जिन्हें एक बार फुल चार्ज कर गिम्बल को 8 घंटों तक उपयोग में लाया जा सकता है। इसका उपयोग करने के लिए कम्पनी ने खास स्मार्टफोन एप बनाई है जो ब्लूटुथ के जरिए स्मार्टफोन के साथ इसे कनैक्ट करने में मदद करती है व मोड्स को सैट करने में सुविधा प्रदान करती है। उम्मीद की जा रही है कि इस Arculus Onyx डिवाइस को 2,560 डॉलर (लगभग 1 लाख 74 हजार रुपए) में उपलब्ध किया जाएगा। 


Latest News