दो वेरियंट्स के साथ जल्द लांच होगा आॅनर 7ए स्मार्टफोन

  • दो वेरियंट्स के साथ जल्द लांच होगा आॅनर 7ए स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Saturday, May 19, 2018-10:51 AM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर इंडिया आने वाली 22 मई को भारत में एक ईवेंट का आयोजन करने वाली है। इस दिन कंपनी भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन आॅनर 7ए को लांच करेगी। कंपनी इस स्मार्टफोन को दो रैम वेरिएंट में पेश करेगी, जिसमें 2 जीबी और 3 जीबी रैम वाले वेरियंट शामिल है। स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर से लैस है। वहीं, कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी।

 

स्पेसिफिकशंसः

आॅनर 7ए में 5.7-इंच की एचडी+ डिसप्ले दी गई है जो 1440 x 720 पिक्सल सपोर्ट करती है। यह फोन ईएमयूआई 8.0 आधारित एंडरॉयड 8.0 ओरियो पर पेश किया गया है जिसके साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर रन करता है।इस स्मार्टफोन में 2GB/3GB रैम व 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। 

 

कैमराः

फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के शौंकीनो के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। 

 

बैटरी और कनेक्टिविटीः

फोन तो पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटुथ 4.2, GPS + GLONASS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और FM रेडियो आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


Latest News