ऑनर 7X की कीमत में हुई कटौती, शामिल हुए कई नए फीचर्स

  • ऑनर 7X की कीमत में हुई कटौती, शामिल हुए कई नए फीचर्स
You Are HereGadgets
Monday, June 25, 2018-2:53 PM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी अॉनर ने अपने ऑनर 7X स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर में लांच किया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट्स में लांच किया था। वहीं, अब इनमें 1000 रुपए की कटौती की गई है। 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपए थी, लेकिन अब अाप इसे 11,999 रुपए में खरीद सकते है। साथ ही इसके 64GB वेरियंट की कीमत 15,999 रुपए थी, अब अापको यह 14,999 रुपए में मिलेगा। यह स्मार्टफोन भारत में अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

 

इसके अलावा इसमें कुछ फीचर बढ़ाए गए हैं। Honor 7X को एंड्रॉयड 8.0 अपडेट समेत नए 'अवतार' में पेश किया गया है। Honor 7X में यूज़र को गेमिंग मोड मिलेगा, जिसमें दावा किया गया है कि यह फोन को गेमिंग अनुभव के लिए ऑटोमैटिक ऑप्टिमाइज़ कर देगा। कंपनी ने Honor 7X में नए बदलावों के तौर पर लॉक नेविगेशन, राइड मोड, एआर लेंस फीचर और पेटीएम शॉर्टकट जोड़े हैं। हुवावे के हॉनर ब्रांड के मिड-रेंज स्मार्टफोन, हॉनर 7एक्स को सॉफ्टवेयर अपडेट के ज़रिए फेस अनलॉक फ़ीचर दिया गया था।

 

अॉनर 7X के फीचर्सः

Honor 7X स्मार्टफोन की डिसप्ले 5.93-इंच की फुल एचडी, प्रोसैसर ओक्टा-कोर किरिन 659, रैम 4जीबी, इंटर्नल स्टोरेज 32GB और 64GB, बैटरी 3,340एमएएच, ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 नॉगट पर आधारित EMUI 5.1 दिया गया है।

 

वहीं फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें रियर कैमरा 16-MP व 2-MP और फ्रंट कैमरा 8-MP का है। कनैक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटुथ 4.1 एलई और जीपीएस व ग्लोनास जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। 


Latest News