9 अप्रैल को लॉन्च होगा Honor Play 4T स्मार्टफोन, इन फीचर्स के साथ आने की उम्मीद

  • 9 अप्रैल को लॉन्च होगा Honor Play 4T स्मार्टफोन, इन फीचर्स के साथ आने की उम्मीद
You Are HereGadgets
Friday, April 3, 2020-11:53 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ऑनर जल्द ही अपने नए मिड रेंज स्मार्टफोन Honor Play 4T को लॉन्च करने वाली है। इसे 9 अप्रैल को चीन में सबसे पहले उतारा जाएगा। लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस फोन में 6.3 इंच की FullHD+ बिना नॉच वाली फुल स्क्रीन डिस्प्ले होगा और यह Kirin 810 प्रोसैसर से लैस होगा। इसके अलावा इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी और 22.5W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट मिल सकती है।

PunjabKesari

इस फोन में तीन रियर कैमरे मिल सकते हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। 

  • इसके अलावा कम्पनी दो और स्मार्टफोन Honor 30 और Honor 30 Pro चीन में 15 अप्रैल को लॉन्च करेगी। ये दोनों ही स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए ऑनर 20 और ऑनर 20 प्रो स्मार्टफोन्स के अपडेट मॉडल होंगे। नए स्मार्टफोन्स में मैट-फिनिश वाला रियर ग्लास पैनल दिया जा सकता है।

Edited by:Hitesh

Latest News