इस कंपनी ने पेश किया दुनिया का पहला 48MP कैमरे वाला स्मार्टफोन

  • इस कंपनी ने पेश किया दुनिया का पहला 48MP कैमरे वाला स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, December 10, 2018-7:01 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी हुवावे के सब ब्रांड ऑनर ने 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ अपने नए स्मार्टफोन Honor View20 को पेश कर दिया है। Honor View20 स्मार्टफोन में न केवल 48मेगापिक्सल का मेन कैमरा है बल्कि इसमें इन-स्क्रीन कैमरा है। कंपनी ने इसमें 4.5mm डायमीटर का एक होल किया है। कंपनी का दावा है कि इससे पहले इन स्क्रीन टेक्नोलॉजी के लिए 6mm डायमीटर का होल जरूरी थी। इन-स्क्रीन टेक्नोलॉजी के जरिए फ्रंट से फोन को देखने पर आपको पूरी स्क्रीन दिखाई देगी। कंपनी ने अभी इस टेक्नोनॉजी के बारे में ज्यादा नहीं बताया है।

PunjabKesariलांचिंग 
Honor View20 स्मार्टफोन को चीन में 26 दिसंबर को लांच किया जाएगा। वहीं इसके बाद इसे पेरिस में 22 जनवरी को ग्लोबली लांच किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

PunjabKesariशाओमी भी कर रही है काम

आपको बता दें कि ऑनर की प्रतिस्पर्धी कंपनी शाओमी भी 48मेगापिक्सल कैमरा वाले फोन पर काम कर रही है। हालांकि ऑनर ने एक कदम आगे बढ़ते हुए सबसे पहले अपनो फोन को शोकेस कर दिया है। इससे पहले हुवावे ने P20 Pro और Mate 20 Pro में 40मेगापिक्सल का सेंसर दिया था।

PunjabKesari

PunjabKesari


Edited by:Jeevan

Latest News