एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर आ रहीं फालतू की कॉल्स से हो गए हैं परेशान तो ऐसे करें इन्हें ब्लॉक

  • एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर आ रहीं फालतू की कॉल्स से हो गए हैं परेशान तो ऐसे करें इन्हें ब्लॉक
You Are HereGadgets
Tuesday, October 27, 2020-12:35 PM

गैजेट डैस्क: अगर आप फोन पर आ रहीं फालतू की कॉल्स से परेशान हो गए हैं तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए ही है। जियो, एयरटेल या फिर वोडाफोन आइडिया नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स स्पैम कॉल्स को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं। इन्हें ब्लॉक करने के दो तरीके हैं और इनमें से पहला तरीका है कि SMS के जरिए इन्हें बंद किया जाए। आप सबसे पहले एंड्रॉयड फोन की मैसेजिंग एप्प में जाएं और यहां START 0 टाइप करके 1909 नंबर पर सेंड कर दें। ऐसे करने से आपके नंबर पर स्पैम कॉल्स आनी बंद हो जाएंगी। वहीं दूसरे तरीके की बात करें तो आप एक कॉल करके भी अपने फोन पर आने वाली स्पैम कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं। आपको 1909 नंबर पर कॉल करनी है और उसके बाद फोन पर मिलने वाले निर्देशों का पालन करने पर आप डू नॉट डिस्टर्ब (डीएनडी) सेवा को एक्टिव कर सकते हैं।

आपके स्मार्टफोन में मिलती है नंबर ब्लॉक करने की भी सुविधा

आप नंबर को ब्लॉक करके भी फालतू कॉल से निजात पा सकते हैं। इसके लिए आप फोन की Recent Calls ऑप्शन्स में जाएं। कॉल लिस्ट में उस नंबर को चुनें जिसे आप स्पैम मार्क करना चाहते हैं। इसके बाद आप Block/report Spam विकल्प पर टैप कर दें। ऐसा करने से स्पैम नंबर ब्लॉक हो जाएगा और भविष्य में आपको उस नंबर से कभी कोई कॉल नहीं आएगी।


Edited by:Hitesh

Latest News