दुनिया का पहला कनवर्टिबल बिज़नेस लैपटॉप HP Elite Dragonfly हुआ लॉन्च

  • दुनिया का पहला कनवर्टिबल बिज़नेस लैपटॉप HP Elite Dragonfly हुआ लॉन्च
You Are HereGadgets
Friday, September 20, 2019-10:14 AM

गैजेट डेस्क : HP ने मंगलवार को HP Elite Dragonfly लैपटॉप, एक अल्ट्रा-लाइट प्रीमियम कन्वर्टिबल नोटबुक पेश किया है। एचपी के इस बिज़नेस लैपटॉप का वजन एक किलोग्राम है। घर और ऑफिस में यूज़ के लिए इसमें प्रीमियम डिस्प्ले और एक्सेसरीज़ दी गई है ।

2TB तक के 16GB रैम और सॉलिड-स्टेट स्टोरेज (SSD) से लैस, 13-इंच की Elite Dragonfly नोटबुक  $1,549 की कीमत पर 25 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध (लगभग 1,10,400 रुपये) में उपलब्ध होगी।

 

HP Elite Dragonfly लैपटॉप के बारे में 

 

Image result for hp elite dragonfly

 

नवंबर में इसके भारतीय बाजार में लॉन्च होने की संभावना है और स्थानीय कीमत की घोषणा की जानी अभी बाकी है। HP Elite Dragonfly नवीनतम वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी के साथ 24.5 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। वैकल्पिक गीगाबिट-क्लास 4 जी एलटीई श्रमिकों को 4x4 एलटीई एंटीना के साथ दुनिया के बिज़नेस कनवर्टिबल लैपटॉप के रूप में पेश यह लैपटॉप लगभग कहीं से भी कनेक्ट करने और सपोर्ट करने की अनुमति देता है।

 

एचपी एलीट ड्रैगनफ्लाई भी दुनिया का पहला बिज़नेस लैपटॉप है जो प्री-इन्सटाल्ड  पर्सनल केयर सॉफ्टवेयर एचपी "वर्कवेल" से लैस है। लैपटॉप में 8 वीं जेन इंटेल कोर vPro प्रोसेसर है।

 


स्पेसिफिकेशन समरी 

 

Image result for hp elite dragonfly

 

  • सीपीयू: 8th generation Core i3, Core i5, Core i7

  • RAM: 16GB तक 

  • स्टोरेज: 128GB, 256GB, 512GB

  • प्रदर्शन: 13 इंच (1920 x 1080 या 3840 x 2160)

  • ग्राफिक्स: इंटेल UHD 620

  • पोर्ट्स: यूएसबी-सी, 1 यूएसबी 3.1, एचडीएमआई, हेडफोन / माइक के साथ 2 थंडरबोल्ट,

  • WWAN के लिए नैनो सिम

  • वेब कैमरा: 720p

  • बैटरी: 2-सेल या 4-सेल


Edited by:Harsh Pandey

Latest News