Google OS लैपटॉप की हुई वापसी , HP Chromebook x360 हुआ लॉन्च

  • Google OS लैपटॉप की हुई वापसी , HP Chromebook x360 हुआ लॉन्च
You Are HereGadgets
Friday, August 9, 2019-4:56 PM

गैजेट डेस्क : लैपटॉप की टॉप निर्माता कंपनी HP ने भारत में गूगल क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस लैपटॉप की वापसी करते हुए अपना नया लैपटॉप HP Chromebook x360 बाज़ार में पेश किया है। गूगल क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस इस लैपटॉप की शुरूआती कीमत 44,990 रुपये रखी गई है। HP का यह नया लैपटॉप सिरेमिक व्हाइट और क्लाउड ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

इस लैपटॉप में यूज़र्स को गूगल प्लेस्टोर के ज़रिये फुल एंड्राइड सपोर्ट मिलेगा। लैपटॉप को देश के 28 शहरों की HP वर्ल्ड स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। इसके साथ आपको 1 साल का गूगल वन क्लाउड सर्विस सब्सक्रिप्शन , 100 GB गूगल ड्राइव स्टोरेज और अनलिमिटेड गूगल फोटोज स्टोरेज मिलेगी। 


HP Chromebook x360 पर MyJio ऑफर 

 

PunjabKesari

 

HP Chrome बुक x360 के साथ, खरीदारों को Jio से हर साल एक दिन के लिए 2GB 4G डेटा भी मिलेगा जिसकी कीमत JioFi डिवाइस के साथ होगी कुल  999 रुपये और साथ आपको मिलेगी जियो एंड्राइड ऐप्स के लिए एक साल की प्रीमियम मेम्बरशिप।  स्टूडेंट्स के लिए मेरिटनेशन की तरफ से 35,000 रुपये का एजुकेशन पैकेज भी दिया जायेगा। 


Chrome बुक x360 में चार मोड हैं - लैपटॉप, टैबलेट, स्टैंड और टेंट।  यह Intel 8th Gen i3-8130U प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें एक 14-इंच डायगोनल FHD (1920x1080 पिक्सल) मल्टी-टच आईपीएस डिस्प्ले और कस्टम Bang & Olufsen B&O प्ले ड्यूल स्पीकर्स हैं। 


HP Chromebook x36 स्पेसिफिकेशन्स समरी

 

  • True HD Vision वेब कैमरा 

  • Bluetooth v4.2

  • रैम : 8 GB 

  • SSD स्टोरेज : 64 GB 

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : क्रोम OS 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News