HP ने भारत में लांच किया Pro 8 टैबलेट, शुरूआती कीमत 19,374 रुपए

  • HP ने भारत में लांच किया Pro 8 टैबलेट, शुरूआती कीमत 19,374 रुपए
You Are HereGadgets
Wednesday, September 6, 2017-2:42 PM

जालंधरः अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एचपी ने मंगलवार को अपना नया टैबलेट एचपी प्रो8 के नाम से लांच किया है। कंपनी के एचपी प्रो 8 टैबलेट की सीरीज़ शुरुआती कीमत 19,374 रुपए है। एचपी इं​क इंडिया के प्रबंध निदेशक समीर चंद्रा ने बताया कि कंपनी इन उत्पादों के जरिए सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के साथ साथ इंटरप्राइज मोबिलिटी बाजार को लक्ष्य बना रही है।

 

उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी के उत्पाद वित्तीय समावेशन, आधार सत्यापन के जरिए सब्सिडी वितरण तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए सब्सिडी वाले उत्पादों की पात्र लाभान्वितों तक आपूर्ति सुनिश्चित करने में मददगार हो सकते हैं।

 

एचपी प्रो8 टेबलेट के स्पेसिफिकेशन

प्रो8 टेबलेट में 8 इंच की एचडी (1280x800 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्टोरेज के लिए इसमें  जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें  6000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि बैटरी बैकअप 15 घंटो तक का है। कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो सिम स्लॉट, USB स्लॉट और 3.5 मिमी हैडफोन जैक है। 
 


Latest News