लेनोवो K8 Plus को टक्कर दे सकते है ये तीन स्मार्टफोन, जानें अंतर

  • लेनोवो K8 Plus को टक्कर दे सकते है ये तीन स्मार्टफोन, जानें अंतर
You Are HereGadgets
Wednesday, September 6, 2017-4:13 PM

जालंधरः लेनोवो ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन K8 Plus लांच किया है। जिसमें खासियत इसमें दिया गया डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा K8 Plus की एक और खास बात है कि कंपनी ने इसे स्टॉक एंड्राइड के साथ पेश किया है। यह कंपनी द्वारा पिछले महीने लॉन्च किए गए स्मार्टफोन K8 Note का अपग्रेडेड वर्जन है। 

 

बता दें कि एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर पेश किया गया लेनोवो K8 Plus स्मार्टफोन Venom Black और Fine Gold कलर ऑप्शन उपलब्ध होगा। वहीं बाजार में डुअल कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध होने वाले कई स्मार्टफोन है जो कि लेनोवो K8 Plus को टक्कर दे सकते हैं इसमें शाओमी Mi A1, कूलपैड Cool 1 और हुवावे Honor 6X शामिल हैं।

 

कीमत और उपलब्धताः

लेनोवो K8 Plus की कीमत 10,999 रुपए है और यह फोन एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट पर कल दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। शाओमी Mi A1 स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपए है और यह फोन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म mi.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही इस डिवाइस को भारत में मौजूद सभी Mi Home स्टोर पर भी सेल के लिए पेश किया जाएगा।

 

Honor 6X स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है। पहले वेरिएंट में 32जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 10,999 रुपए है, जबकि 64जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 12,999 रुपए है। Honor 6X को अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। आखिर में बात करें कूलपैड Cool 1 की तो यह फोन भी एक्सक्लूसिव अमेजन इंडिया पर 12,999 रुपए में उपलब्ध है।

 

लेनोवो K8 Plus  

लेनोवो K8 Plus में 5.2-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में दो सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड लगाने की सुविधा दी गई है। 

 

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें आपको 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए फोन में 4,000एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है यह बैटरी यूजर्स को दो दिन का पावर बैकअप देगी। लेनोवो K8 Plus एंड्राइड नौगट 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।

 

शाओमी Mi A1

Mi A1 में 5.5-इंच फुल एचडी (1080p) डिसप्ले दिया गया है जो कि 2.5D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास से लैस है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 ऑक्टा कोर के साथ एड्रिनो 506 जीपीयू पर आधारित है। फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गी है। इस फोन की स्टोरेज को उपभोक्ता माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकता है। Mi A1 की खासियत इस फोन में दिया गया डुअल कैमरा सेटअप है जो कि बैक में दिया गया है।

 

इस सेटअप में 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 12-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इस तरह का डुअल कैमरा OnePlus 5 और Apple iPhone 7 Plus में दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें डुअल कार्ड स्लोट (हाइब्रिड सेटअप), 4जी वीओएलटीई सपोर्ट, 3.5एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,080एमएएच की बैटरी दी गई है। 

 

कूलपैड Cool 1 

कूलपैड Cool 1 में 5.5-इंच फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 652 एसओसी पर कार्य करता है। इसमें 4जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज मौजूद है।कूलपैड Cool 1 में दो 13-मेगापिक्सल कैमरा बैक पैनल में दिए गए हैं। इसमें एक कलर सेंसर तो दूसरा मोनोक्रोम सेंसर है। दोनों ही सेंसर की मदद से बेहतर फोटोग्राफी ली जा सकती है। पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

 

हुवावे Honor 6X

 Honor 6X और कूलपैड Cool 1 में 5.5-इंच फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इसके दूसरे वेरियंट में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।  Honor 6X में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें बाकि के स्मार्टफोन की तुलना में छोटी बैटरी है इसमें 3,340एमएएच दी गई है। 


Latest News