HP Pavillion लेटेस्ट गेमिंग डेस्कटॉप हुआ लॉन्च

  • HP Pavillion लेटेस्ट गेमिंग डेस्कटॉप हुआ लॉन्च
You Are HereGadgets
Wednesday, August 21, 2019-10:43 AM

गैजेट डेस्क : दिग्गज पर्सनल कंप्यूटर निर्माता HP ने अपनी Pavillion गेमिंग डेस्कटॉप की लेटेस्ट रेंज को लॉन्च किया है। इस नए अपग्रेडबल गेमिंग पीसी को RTX 2070 या RTX 2060 जीपीयू (गेमिंग प्रोसेसिंग यूनिट) के साथ कॉन्फीग्यूर किया जा सकता है। नए पवेलियन गेमिंग डेस्कटॉप की शुरूआती कीमत $699 रखी गई और यह अगस्त के अंत तक ग्लोबली अवेलबल हो जायेगा। 

 

HP Pavillion गेमिंग डेस्कटॉप के फीचर्स 

 

HP Omen X 27 monitor


आपको इस नए HP Pavillion गेमिंग डेस्कटॉप में Intel Core i7-9700 प्रोसेसर, Nvidia GeForce RTX 2070 या RTX 2060 सुपर GPU (ग्राफ़िक कार्ड) 32GB RAM, 1TB SSD फ़्लैश स्टोरेज  2TB HDD /  3TB HDD स्पेस वाली इंटरनल हार्डडिस्क स्टोरेज मिलती है। 


$699 (करीब 50 हज़ार) की कीमत वाले इस गेमिंग डेस्कटॉप को इससे अधिक क्षमता के साथ भी अपग्रेड किया जा सकता है। इसका वजन 13.14 पाउंड्स यानी करीब 5.96 किलो है। इसमें कस्टम LED लाइटनिंग का विकल्प दिया गया है। 


इसमें डिवाइस कनेक्टिविटी के लिए चार यूएसबी 3.1 पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, चार यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक आरजे 45 ईथरनेट पोर्ट, एक हेडफोन जैक और एक एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। हालांकि निराशा की बात यह है कि पूरे डेस्कटॉप सेटअप में गेमिंग कीबोर्ड और माउस को इन्क्लुड नहीं किया गया है। 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News