Tuesday, October 8, 2019-11:24 AM
गैजेट डेस्क : HP ने सोमवार को 10 जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर और बिल्ट-इन एलेक्सा सपोर्ट (Alexa Support) के साथ नए पवेलियन X360 (PavillionX360) को 45,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसका वजन महज 1.58 किलोग्राम है। इस पतले और हल्के कन्वर्टिबल लैपटॉप में 14.3-इंच, माइक्रो-एज बेज़ल और एक फुल-एचडी एलईडी बैकलाइट टच-डिस्प्ले है।
इस लैपटॉप के जरिये यूजर्स वर्क विथ अलेक्सा को नियंत्रित कर सकते हैं और अपने स्मार्ट डिवाइसिस का प्रबंधन कर सकते हैं। ऐप पीसी के माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ काम करेगा और इसके लिए किसी अन्य एलेक्सा सपोर्ट डिवाइस की जरूरत नहीं है। इसमें 1TB HDD + 256GB SSD और 512GB PCIe SSD6, और वैकल्पिक फिंगरप्रिंट रीडर जैसे पॉवरफुल इंटरनल स्टोरेज ऑप्शंस है।
HP Pavillion X360 स्पेसिफिकेशन समरी
-
डिस्प्ले : 14-इंच
-
प्रोसेसर : इंटेल कोर i5
-
ऑपरेटिंग सिस्टम : विंडोज 10
-
हार्ड डिस्क स्टोरेज : 128GB
-
रैम : 16GB
Edited by:Harsh Pandey