Monday, October 7, 2019-6:23 PM
गैजेट डेस्क : Xiaomi 9 अक्टूबर को भारत में अपने Redmi 8 स्मार्टफोन को 9 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर फोन के प्रमुख फीचर्स को शेयर करते हुए एक टीजर रिलीज किया है। फ्लिपकार्ट पर Redmi 8 स्मार्टफोन की एक्सक्लूसिव ऑनलाइन सेल होगी।
Redmi 8 के फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार यह एक स्मार्टफोन ड्यूल फ्लैग-कैमरा सेट-अप से लैस होगा और सोनी के एक फ्लैगशिप कैमरा सेंसर के साथ आएगा। Xiaomi के अनुसार कैमरा में एज डिटेक्शन एंड ग्रेट स्किन टोन मैपिंग फीचर्स होंगे।
लिस्टिंग से रेडमी 8 में एक बड़ी बैटरी के होने का भी पता चलता है जो हाल ही में लॉन्च हुए रेडमी 8 ए के अंदर मिलने वाले 5,000 एमएएच जितनी बड़ी हो सकता है। इसके अलावा टीजर से बात सामने आई है कि फोन एक बड़े डिस्प्ले स्क्रीन के साथ आएगा और इसमें रिफ्लेक्टिव बैक पैनल दिया जायेगा। रेडमी 8 को ग्रेडिएंट कलर में पेश किया जा सकता है।
Redmi 8 संभावित स्पेसिफिकेशन्स
-
डिस्प्ले : 6.2-इंच
-
प्रोसेसर : स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर
-
फ्रंट कैमरा : 8MP
-
रियर कैमरा : 12MP
-
बैटरी: 5000 mAh
-
ओएएस: एंड्रॉइड 9 पाई
-
रैम: 2GB
-
इंटरनल स्टोरेज: 16GB
Edited by:Harsh Pandey