बैटरी गर्म होने की समस्या को लेकर HP ने वापस मंगवाए लैपटॉप

  • बैटरी गर्म होने की समस्या को लेकर HP ने वापस मंगवाए लैपटॉप
You Are HereGadgets
Monday, January 8, 2018-10:46 AM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एचपी ने आग लगने की आशंका के चलते दुनियाभर से लैपटॉप की लगभग 50,000 लिथियम-आयन बैटरियां वापस मंगाई हैं। इससे दिसंबर 2015 से दिसंबर 2017 के बीच बने विभिन्न नोटबुक और मोबाइल वर्कस्टेशंस प्रभावित हुए हैं। एचपी ने बताया है कि बैटरी के ओवरहीट होने के कारण यूज़र्स के जलने का भी खतरा है।

 

कंपनी ने जिन लैपटॉप की बैटरियां वापस मंगाई है उनमें HP Probook, x360, Envy, Pavilion, and HP 11 notebook computers, plus certain HP ZBook शामिल हैं। वहीं कंपनी ने कहा है कि बैटरी डिवाइस का अंदरुनी हिस्सा है और इसलिए कंपनी मुफ्त में बैटरी को बदलने की प्रकिया कर रही है। इसके अलावा कंपनी ने बताया कि वे BIOS की एक अपडेट दे रहे है जिससे “Battery Safety Mode” की अॉपशन मिलेगा। इसे अॉन कर यूजर्स अपने लैपटॉप का सुरक्षित इस्तेमाल कर सकते हैं।
 


Latest News