Mercedes ऑटो एक्सपो में लांच करेगी अपनी यह शानदार कार

  • Mercedes ऑटो एक्सपो में लांच करेगी अपनी यह शानदार कार
You Are HereGadgets
Sunday, January 7, 2018-6:36 PM

जालंधर- जर्मनी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज अपनी नई फ्लैगशिप सेडान मेबैक एस 650 को भारत में लांच करने की योजना बना रही है। माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस नई कार को भारत में ऑटो एक्सपो-2018 के दौरान लांच कर सकती है। भारत में यह कार मर्सिडीज की सबसे पावरफुल पेशकश होगी।

PunjabKesari

इंजन

भारत आने वाली एस 650 में 6.0 लीटर का वी12 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 629 पीएस की पावर और 1001 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 7-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जो पीछे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करेगा।

 

डिजाइन

इसमें अपडेट फ्रंट बंपर, बड़े एयर डैम के साथ दिया गया है। ग्रिल के दोनों ओर नए एलईडी हैडलैंप्स, अल्ट्रा रेंज हाई बीम के साथ दिए गए हैं। साइड वाले हिस्से का डिजायन एस-क्लास से मिलता-जुलता है।

 

वहीं सी-पिलर और व्हील पर मेबैक बैजिंग दी गई है जो इसे एस-क्लास से अलग बनाती है। राइडिंग के लिए इस में 20 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां नई टेललैंप्स और नए बंपर दिए गए हैं।

PunjabKesari

फीचर्स

उम्मीद की जा रही है कि भारत आने वाली एस 650 में बुर्मस्टर 3डी सराउंड साउंड सिस्टम, रियर सीट एंटरटेंमेंट सिस्टम, फोर-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, मसाज फंक्शन और 64 कलर वाला एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम दिया जा सकता है। 


इसके अलावा पावर टेलगेट, सॉफ्ट-क्लोज डोर, इमरजिंग कंफर्ट कंट्रोल सिस्टम, एयर बैलेंस फ्रेगरेंस, ऑडियो सिस्टम, मसाज फंक्शन वाली ड्राइवर सीट और हीटेड आर्मरेस्ट भी मिलेगा।

 

केबिन

एस 650 का केबिन एस-क्लास की तुलना में ज्यादा प्रीमियम और आकर्षक होगा। इस में 12.3 इंच हाई रेज्यूलेशन डिस्प्ले और नए कंट्रोल बटन वाला थ्री-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। डैशबोर्ड पर अच्छी क्वालिटी वाला लैदर और वुडन फिनिशिंग आएगी। 


Latest News