HTC ने अपने इस स्मार्टफोन के लिए भारत में जारी किया एंड्रॉयड 8.0 ओरियो

  • HTC ने अपने इस स्मार्टफोन के लिए भारत में जारी किया एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
You Are HereGadgets
Tuesday, February 27, 2018-5:03 PM

जालंधरः ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने करीब दो साल पहले अपने HTC 10 स्मार्टफोन को लांच किया था। वहीं, अाज इस स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड ओरियो अपडेट जारी कर दिया है। HTC 10 कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसे साल 2016 में मई महीने में लांच किया गया था। इस लेटेस्ट अपडेट में यूजर्स को न केवल एंड्रॉयड ओरियो मिलेगा बल्कि इसके साथ ही रिलायंस जिओ के लिए VoLTE सपोर्ट भी मिलेगा। 
 

इसके अलावा एंड्रॉयड ओरियो में और भी कई फीचर्स की सुविधा यूजर्स को मिलेगी जिसमें बैकग्राउंड लिमिट्स, APK के माध्यम से एप्स को इंस्टॉल करना, 60 नई इमोजी, नोटिफिकेशन डॉट्स, एप्स के लिए वाइज-gamut कलर, स्नूजिंग के लिए इंडीविजुअल नोटिफिकेशन, एडेप्टिव आइकंस, कीबोर्ड नेवीगेशन आदि हैं।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2560 x 1440 पिक्सल्स है। इसमें स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है।  इसके अलावा 3GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें NFC, ब्लूटुथ 4.2, वाई-फाई (a/b/g/n/ac), 3.5 मिमी जैक और USB टाइप C पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल है। 
 
  


Latest News