Huawei ने भारत में लॉन्च किया वायरलेस चार्जर, जानें इसकी खासियत

  • Huawei ने भारत में लॉन्च किया वायरलेस चार्जर, जानें इसकी खासियत
You Are HereGadgets
Friday, January 25, 2019-11:34 AM

गैजेट डेस्कः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने भारत में अपना वायरलेस चार्जर लॉन्च कर दिया है। Huawei का दावा है कि यह दुनिया का सबसे तेज वायरलेस चार्जर है, जो कंपनी द्वारा खुद विकसित की गई सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। आधुनिकतम तकनीक से लैस यह चार्जर किसी भी ऐसे नुक्स का पता लगा सकता है, जो चार्जिंग के दौरान स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके साथ ही यह ओवरहीटिंग से भी फोन को बचाता है। इस चार्जर की कामत 3,999 रुपए रखी गई है। 

 

PunjabKesari

 

Huawei का यह वायरलेस चार्जर फोन को मल्टी-लेयर सुरक्षा देता है। इसकी सरफेस यूनिबॉडी सिलिकॉन की है।  यह चार्जर 5mm और इससे भी पतले नॉन मेटल फोन केस के साथ फोन को सीधा चार्ज कर सकता है, यानी चार्जिंग के लिए फोन केस को हटाने की कोई जरूरत नहीं पड़ती। इस चार्जर में बिल्ट-इन चिप लगा है जो आउटपुट पावर को फोन के टेम्परेचर और बैटरी के पर्सेन्टेज के हिसाब से खुद-ब-खुद एडजस्ट कर सकता है। 

Huawei का यह वायरलेस चार्जर पहली बार लंदन में हुए हुए एक इवेंट में Huawei Mate20 और Mate 20 Pro के साथ सामने लाया गया था। 


 


Edited by:Jeevan