आज होंगे लॉन्च Huawei P30, P30 Pro, P30 Lite, ऐसे देखें इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग

  • आज होंगे लॉन्च Huawei P30, P30 Pro, P30 Lite, ऐसे देखें इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग
You Are HereGadgets
Tuesday, March 26, 2019-3:55 PM

गैजेट डेस्कः चीनी कंपनी हुवाई (Huawei) आज पेरिस की एक इवेंट में Huawei P30, P30 Pro और P30 Lite स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। यह इवेंट भारतीय समय के मुताबिक शामिल 6.30 बजे शुरू होगा जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस इवेंट में कंपनी स्मार्टवॉच, वायरलेस चार्जिंग पैड और एक स्मार्ट स्पीकर भी लॉन्च कर सकती है। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल www.youtube.com/huaweimobile/live पर की जाएगी। लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आप रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं।

P30 सीरीज की कीमत
हुवावे पी30 का बेस मॉडल 749 यूरो (करीब 58,000 रुपये) में लॉन्च होगा इसमें 6 जीबी रैम दी जाएगी। यूरोप में केवल यही 6जीबी रैम वेरियंट लॉन्च हो सकता है वहीं, पी30 प्रो के लिए बायर्स को 1,024 यूरो (करीब 80,000 रुपये) खर्च करने पड़ सकते हैं। इस वेरियंट में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 8जीबी रैम दी गई है। इस फोन का एक और वेरियंट 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत 1099 यूरो (करीब 86,000 रुपए) हो सकती है। हुवावे P30 लाइट की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

स्पेसिफिकेशंस

  • Huawei P30 में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, यह पिछली बार के ट्रिपल कैमरा के मुकाबले एक स्टेप आगे है।
  • इस सेटअप में एक 40MP का सेंसर दिया गया है और 10X टेलिफोटो जूम लेंस, अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और ToF(टाइम ऑफ फ्लाइट) कैमरा दिया गया है।
  • स्क्रीन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच देखने को मिलेगा। इसके बॉटम में स्लाइट चिन दिया गया है।
  • Huawei P30 Pro में इस कैमरा सेटअप के साथ ही 10X हाइब्रिड जूम कैमरा टेक्नॉलजी दी गई है। यह टेक्नॉलजी Huawei P30 में नहीं मिलेगी, ऐसा माना जा रहा है।
  • P30 Pro में सेल्फी के लिए एक सिंगल कैमरा होगा जोकि 32 मेगापिक्सल का हो सकता है। बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4200mAh बैटरी हो सकती है।
  • Huawei P30 Pro में Kirin 980 चिपसेट मौजूद हो सकता है। Huawei P30 में सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Edited by:Isha

Latest News