Huawei P30 Pro और P30 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

  • Huawei P30 Pro और P30 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस
You Are HereGadgets
Wednesday, March 27, 2019-1:05 PM

गैजेट डेस्कः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने आधिकारिक तौर पर अपने नए फ्लैगशिप Huawei P30 Pro और Huawei P30 को लॉन्च कर दिए हैं। हुवावे पी30 प्रो और हुवावे पी30 सकी लॉन्चिंग मंगलवार को पेरिस में आयोजित एक इवेंट में हुई। इन दोनों फोन को लेकर हुवावे ने कहा है कि इन दोनों फोन में सबसे एडवांस्ड और शानदार कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ सुपरस्पेक्ट्रम सेंसर मिलेगा जो कि ऑप्टिकल जूम लेंस के साथ आएगा।

PunjabKesari

Huawei P30 सीरीज की कीमत
हुवावे पी30 का बेस मॉडल 749 यूरो (करीब 58,000 रुपये) में लॉन्च होगा इसमें 6 जीबी रैम दी जाएगी। यूरोप में केवल यही 6जीबी रैम वेरियंट लॉन्च हो सकता है  इस वेरियंट में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 8जीबी रैम दी गई है। इस फोन का एक और वेरियंट 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत 1099 यूरो (करीब 86,000 रुपए) हो सकती है।

स्पेसिफिकेशंस

  • Huawei P30 में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, यह पिछली बार के ट्रिपल कैमरा के मुकाबले एक स्टेप आगे है।
  • इस सेटअप में एक 40MP का सेंसर दिया गया है और 10X टेलिफोटो जूम लेंस, अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और ToF(टाइम ऑफ फ्लाइट) कैमरा दिया गया है।
  • स्क्रीन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच देखने को मिलेगा। इसके बॉटम में स्लाइट चिन दिया गया है।
  • Huawei P30 Pro में इस कैमरा सेटअप के साथ ही 10X हाइब्रिड जूम कैमरा टेक्नॉलजी दी गई है। यह टेक्नॉलजी Huawei P30 में नहीं मिलेगी, ऐसा माना जा रहा है।
  • P30 Pro में सेल्फी के लिए एक सिंगल कैमरा होगा जोकि 32 मेगापिक्सल का हो सकता है। बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4200mAh बैटरी हो सकती है।
  • Huawei P30 Pro में Kirin 980 चिपसेट मौजूद हो सकता है। Huawei P30 में सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
     

PunjabKesari

Huawei P30 Pro
बेस वेरिएंट यानी की 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 77,000 रुपये है, वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 85 हजार रुपये है जबकि 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 96 हजार रुपये है। फोन में एकॉउस्टिक डिस्प्ले टेक्नॉलजी भी दिया गया है. इसका मतलब ये हुआ कि यूजर्स को इससे हाई क्वालिटी इयरपीस ऑडियो की सुविधा मिलेगी।

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशंस

  • Huawei P30 Pro में 6.47 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) OLED स्क्रीन है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है वहीं, P30 में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
  • हुवावे ने अपने इन हैंडसेट्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
  • पी30 प्रो में क्वाड कैमरा सेटअप है, 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, 1/1.7 इंच हुवावे सुपर स्पैक्ट्रम सेंसर है और इसका अपर्चर एफ/1.6 है। 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है 
  • इसके अलावा यह डुअल ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) से लैस है।
  • फोन में आपको कलर टेम्परेचर और फ्लिकर सेंसर भी मिलेगा। पी30 प्रो में ऑक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर के साथ माली-जी76 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है।
  • किरिन 980 चिपसेट के साथ दो न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPUs) भी हैं वहीं इसमें 8 जीबी रैम और तीन स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे- 128 जीबी/ 256 जीबी/ 512 जीबी के साथ।

Edited by:Isha

Latest News