Huawei का Y5 Lite एंड्रॉयड गो फोन लांच, जानें कीमत और फीचर्स

  • Huawei का Y5 Lite एंड्रॉयड गो फोन लांच, जानें कीमत और फीचर्स
You Are HereGadgets
Thursday, January 3, 2019-1:19 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी हुवावे ने अपने दूसरे एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन Huawei Y5 Lite को लांच कर दिया है। Huawei Y5 Lite में 18:9 डिस्प्ले पैनल के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक चिपसेट के साथ 1 जीबी रैम दी गई है। पाकिस्तान में हुवावे वाई5 लाइट की कीमत PKR 16,499 (लगभग 8,200 रुपए) रखी गई है। Huawei Y5 Lite स्मार्टफोन को ब्लू और ब्लैक रंग में उतारा गया है। हालांकि हुवावे वाई5 लाइट को ग्लोबली कब लांच किया जाएगा, फिलहाल इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन

Huawei Y5 Lite एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर चलता है। फोन में 5.45 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस फुलव्यू डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन में 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है,जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं पावर के लिए इसमें 3,020 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

PunjabKesariस्मार्टफोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर सेंसर दिया गया है जिसका अर्पचर एफ/2.0 है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है जिसका अर्पच एफ/2.2 है। बता दें कि फ्रंट सेंसर सेल्फी टोनिंग फीचर सपोर्ट के साथ आता है।


 


Edited by:Jeevan

Latest News