Huawei ने लॉन्च किया फोल्डेब्ल स्मार्टफोन, सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड को देगा कड़ी टक्कर

  • Huawei ने लॉन्च किया फोल्डेब्ल स्मार्टफोन, सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड को देगा कड़ी टक्कर
You Are HereGadgets
Thursday, October 24, 2019-12:14 PM

गैजेट डैस्क: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी हुवावेई ने अपने फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन Mate X को लॉन्च कर दिया है। इसे फिलहाल चीन में ही प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध किया गया है। आपको बता दें कि इस फोन को पहले जून में लॉन्च किया जाना तय किया गया था, लेकिन उस समय इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई थी। 

PunjabKesari

कीमत

फिलहाल इस फोन को चीन में 16,999 युआन यानी लगभग 1 लाख 70 हजार रुपए की कीमत के साथ उतारा गया है। 

PunjabKesari

हुवावेई मेट X के स्पेसिफिकेशंस

ड्यूल डिस्प्ले 8 इंच की रैपअराउंड OLED+फोन को बंद करने पर अलग से 6.6 इंच की स्क्रीन
प्रोसैसर किरिन 980 चिपसेट
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित EMUI 9.1.1 
ट्रिपल Leica कैमरा सेटअप 40MP(प्राइमरी)+16MP(अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस)+8MP(टेलिफोटो लेंस)
बैटरी 4,500 mAh 

 


Edited by:Hitesh

Latest News