इन टॉप 4 स्मार्टफोन्स की कीमतों में हुई भारी कटौती, जानें कितना घटा दाम

  • इन टॉप 4 स्मार्टफोन्स की कीमतों में हुई भारी कटौती, जानें कितना घटा दाम
You Are HereGadgets
Sunday, September 3, 2017-4:25 PM

जालंधरः स्मार्टफोन बाजार में कम कीमत से लेकर ज्यादा कीमत तक के कई विकल्प मौजूद हैं। इनमें से कई ऐसे स्मार्टफोन्स हैं, जिनके लांच के कुछ दिनों बाद ही कीमतों में भारी कटौती की गई। ऐसे में अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को छोड़ कर नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो इस लिस्ट पर एक नजर डाल सकते हैं। इनमें सैमसंग, एलजी और नूबिया के स्मार्टफोन शामिल हैं।

 

Samsung Galaxy S8+

सैमसंग ने जून महीने में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S8+ के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को पेश किया। इसकी कीमत 74,900 रुपए है। लेकिन हाल ही में इस स्मार्टफोन की कीमत में 9,090 रुपए की कटौती की गई है। जिसके बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 65,900 रुपए है।

 

LG V20

LG ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन V20 को पिछले साल दिसंबर में लांच किया था। लांचिंग के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 54,999 रुपए थी। लेकिन हाल ही में इस स्मार्टफोन की कीमत में 25,000 रुपए की भारी कटौती की गई है। कटौती के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 29,990 रुपए है।

 

Samsung Galaxy A7 (2017)

सैमसंग के गैलेक्सी A7 (2017) की कीमत में 7,590 रुपए की कटौती की गई है इसके बाद यह स्मार्टफोन 25,900 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। आपको बता दें की इस स्मार्टफोन को 33,490 रुपए में लांच किया गया था।

 

Samsung Galaxy A5 (2017)

सैमसंग गैलेक्सी A5 (2017) स्मार्टफोन में 6000 रुपए की कटौती की गई है जिसके बाद यह स्मार्टफोन 22,900 रुपए में उपलब्ध है। जबकि लॉन्चिंग के समय स्मार्टफोन की कीमत 28,900 रुपए थी।


Latest News