भारत में जल्द लॉन्च होगी Hyundai Casper, जानें गाड़ी की खासियत

  • भारत में जल्द लॉन्च होगी Hyundai Casper, जानें गाड़ी की खासियत
You Are HereGadgets
Friday, August 12, 2022-10:23 AM

ऑटो डेस्क. Hyundai motors बहुत जल्द भारतीय बाजार में Casper SUV को उतारने जा रही है। Hyundai ने Casper SUV को पिछले साल ग्लोबल मार्केट में अनवील किया गया था और अब कंपनी इसे लॉन्च करने की तैयारी में है। आने वाले समय में इस कार का मुकाबला टाटा पंच, सिट्रोएन सी3, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और मारुति इग्निस जैसी कारों से होगा। कंपनी इसके लॉन्च को लेकर आधिकारिक बयान भी जारी कर सकती है। 


इंजन और पावर

PunjabKesari
Hyundai Casper SUV की लम्बाई 3595mm, चौड़ाई 1595mm और ऊंचाई 1575mm है। इस कार में 1.1 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 69 पीएस की पावर जेनरेट कर सकेगा। इसके साथ ही इसमें 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी होगा, जो 82 पीएस तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। इसे 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।


लुक और फीचर्स

PunjabKesari
Hyundai Casper SUV में राउंड शेप हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, अग्रेसिव बंपर, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट, वाइड एयर डैम के साथ ही डुअल टोन रूफ टेल्स, स्क्वॉरिश व्हील आर्चेज, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज और चारों तरफ ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग देखने को मिलेंगे। इस एसयूवी में डुअल टोन इंटीरियर के साथ ही एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, डुअल एयरबैग्स, कीलेस एंट्री, अडजस्टेबल हैंडरेस्ट जैसे कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स होंगे। कंपनी इस कार को भारत में 6 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज पर लॉन्च कर सकती है।


Edited by:Parminder Kaur

Latest News