Friday, August 12, 2022-11:26 AM
ऑटो डेस्क. भारतीय बाजार में 10 लाख से कम कीमत की कारों की काफी डिमांड है। लोगो ने इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा, किआ कारेन्स और रेनो ट्राइबर जैसी कारों को काफी पसंद किया था। अब निसान कंपनी मैग्नाइट का 7 सीटर वेरिएंट लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है। कंपनी लोगों को 7 सीटर में किफायती फैमिली कार ऑप्शन देगी, जो लुक और फीचर्स के मामले में अच्छी होगी।
इंजन और पावर
रिपोर्ट्स के अनुसार, 7 सीटर निसान मैग्नाइट को इसके 5 सीटर वेरिएंट की तरह ही CMF-A प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। इस कार में 1.0 लीटर 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल के साथ 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 99bhp तक की पावर और 140Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। निसान मैग्नाइट 7 सीटर में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं।
बता दें 7 सीटर कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा, मारुति ईको, रेनो ट्राइबर और किआ कारेन्स जैसे ऑप्शन हैं और इन कारों की अच्छी बिक्री भी होती है। हालांकि, ज्यादा प्राइस रेंज में टाटा सफारी, एमजी हेक्टर, महिंद्रा एक्सयूवी700 और महिंद्रा स्कॉर्पियो सहित कई कारें हैं, जो अपने पावरफुल लुक और फीचर्स से लोगों ध्यान खींचती हैं।
Edited by:Parminder Kaur