IFA 2017 : 4670mAh बैटरी से लैस एसर ने लांच किया Liquid Z6 Max स्मार्टफोन

  • IFA 2017 : 4670mAh बैटरी से लैस एसर ने लांच किया Liquid Z6 Max स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Saturday, September 2, 2017-4:21 PM

जालंधरः ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Acer ने IFA 2017 में हो रहे एक इवेंट के दौरान अपना एक नया स्मार्टफोन लांच किया है। कंपनी ने नया स्मार्टफोन Liquid Z6 Max के नाम से पेश किया है। एसर के नए स्मार्टफोन की खासियत इसकी बैटरी है जो 4670mAh की बैटरी है। इसके अलावा यह डिवाइस ऑक्टा कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ लैस है। इस प्रोसेसर का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन उम्मीद है कि यह मीडिया टेक MT6753 का अपग्रेड होगा। 

 

Acer Liquid Z6 Max के स्पेसिफिकेशन

Acer Liquid Z6 Max में 5.5 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले है, इसका रेसोल्यूशन डेंसिटी 1080पी है। यह डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ प्रोटेक्टेड है। फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है। यह फोन मेटल बॉडी के साथ आता है, इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। एसर का यह स्मार्टफोन डूअल सिम स्मार्टफोन है, जिसमें एक 4जी और एक 3जी स्लॉट है। 

 

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जिसके साथ PDAF दिया है, जबकि फोन के फ्रंट में 16मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, इसका अपर्चर साइज़ f/2.0 है। कीमत की बात करें तो एसर के नए स्मार्टफोन की कीमत 21,000 रुपए के आसपास हो सकती है। 
 


Latest News