Lamborghini Aventador Ultimae: इंडिया आ गई लैंबॉर्गिनी की सबसे पावरफुल सुपरकार, पलक झपकते ही पकड़ेगी 200km की रफ्तार

  • Lamborghini Aventador Ultimae: इंडिया आ गई लैंबॉर्गिनी की सबसे पावरफुल सुपरकार, पलक झपकते ही पकड़ेगी 200km की रफ्तार
You Are HereGadgets
Friday, June 17, 2022-1:03 PM

ऑटो डेस्क: इटालियन सुपरकार मेकर लैम्बोर्गिनी की  इकलौती लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर अल्टिमा रोडस्टर नई दिल्ली पहुंच गई है। यह आखिरी लेम्बोर्गिनी भी है जिसमें प्योर इंटरनल कंबशन V12 इंजन दिया गया है। लैंबॉर्गिनी ग्लोबल मार्केट के लिए सिर्फ 250 अल्टीमा रोडस्टर बनाएगी। भारत को इसकी मात्र एक यूनिट मिली है।  

PunjabKesari

 

डिजाइन

इस कार को एल्युमिनियम फ्रंट और रियर फ्रेम के साथ कार्बन फाइबर मोनोकोक का इस्तेमाल करके बनाया गया है। इंजन बोनट, रियर एयर इनलेट और स्पॉइलर भी कार्बन फाइबर से बना है। दूसरे पैनलों में एल्यूमीनियम और सिंथेटिक मटेरियल यूज हुआ है। नई कार स्टैंडर्ड एवेंटाडोर एस से 25 किलोग्राम हल्की है।

PunjabKesari

लैम्बोर्गिनी सुपरकार में 6.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड V12 इंजन मिलता है जो 780hp की पावर जनरेट करता है। इसे 7-स्पीड सिंगल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

PunjabKesari

कार मात्र 2.8 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 355kmph है। इसके साथ ही यह अब तक की सबसे तेज और सबसे पावरफुल एवेंटाडोर कार है।इसमें 3 पोजीशन के साथ रियर इलेक्ट्रॉनिक स्पॉइलर भी मिलता है। कार में 20 इंच के अलॉय वील दिए गए हैं।

ग्लोबल मार्केट में यह कार 18 कलर ऑप्शन में आती है। इसके अलावा कस्टमर्स इसे 300 अलग-अलग रंगों के साथ कस्टमाइज भी करवा सकते हैं। लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर अल्टिमा रोडस्टर की कीमत 7 से 8 करोड़ हो सकती है। 


Edited by:Smita Sharma

Latest News