Friday, June 17, 2022-3:48 PM
ऑटो डेस्क. वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया जाना-माना नाम है। लोग इनके वाहनों को काफी पसंद करते हैं। सुजुकी ने ntruder 150cc Cruiser मोटरसाइकिल को चुपचाप बंद कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है। सुजुकी ने साल 2017 में इस बाइक को लॉन्च किया था। मोटरसाइकिल की कम बिक्री होने के कारण इसे बंद कर दिया गया है।
Suzuki ने Intruder Cruiser को Bajaj Avenger 220 को चुनौती देने के लिए मार्केट में उतारा था। लेकिन इसकी बिक्री कंपनी की उम्मीद के मुताबिक नहीं हो सकी। लॉन्चिंग के एक साल बाद बाइक को फ्यूल इंजेक्शन के साथ अपडेट किया गया और 2020 में इसे बीएस 6-अनुपालन इंजन के साथ भी अपडेट किया गया। इस अपडेट के साथ बाइक की कीमत बढ़कर 1.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम से ऊपर हो गई। जबकि Bajaj Avenger 220 ने कम कीमत पर ज्यादा पावरफुल इंजन की पेशकश की।
बता दें कंपनी ने कम बिक्री के साथ चिप की कमी और कई अन्य कारकों के कारण मैन्युफेक्चरिंग में समस्याओं का हवाला दिया। हो सकता है कंपनी ने V-Storm SX 250 जैसे नए मॉडलों के लिए जगह बनाने के लिए मोटरसाइकिल को हटा दिया हो।
Edited by:Parminder Kaur