PUBG की टक्कर में भारतीय वायु सेना लाई नई मोबाइल गेम

You Are HereGadgets
Saturday, July 20, 2019-11:30 AM

गैजेट डैस्क : भारतीय वायु सेना ने नई मोबाइल गेम के टीज़र वीडियो को रिलीज़ कर दिया है। PUBG की टक्कर में इस सिंगल प्लेयर मोबाइल गेम को लाया जा रहा है। इस शानदार गेम को 31 जुलाई 2019 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। 

PunjabKesari

  • इस गेम में अभिनंदन को हीरो दिखाया गया है। नई स्मार्टफोन गेम को खेलने की चाह रखने वाले यूजर्स इसे iOS व एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर खेल सकेंगे। माना जा रहा है कि इस गेम के जरिए यूजर्स को थ्रिलिंग फ्लाइंग एक्सपीरिएंस मिलेगा। 


 

इस गेम को लाने के पीछे भारतीय वायु सेना का असल मकसद मनोरंजन के साथ-साथ भारतीय वायुसेना के प्रति नौजवानों में आकर्षण पैदा करना है ताकि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में एयरफोर्स का हिस्सा बन सकें। इस गेम में एयरफोर्स के मिग, सुखोई जैसे विमानों का इस्तेमाल होगा। यानी गेम खेल रहे व्यक्ति को मिग और सुखोई उड़ाने और उनसे हमले करने का आनंद भी इस गेम में प्राप्त होगा।  


Edited by:Hitesh

Latest News