बेस्ट और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है इंडियन ब्रांड स्मार्टफोन्स

  • बेस्ट और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है इंडियन ब्रांड स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Monday, August 14, 2017-3:53 PM

जालंधरः दमदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन तो हर कोई खरीदना चाहता है लेकिन वह यह सोच रहे होते है की कौन या फोन लिया जाए। आज के समय स्मार्टफोन में दी गई टेक्नोलॉजी की मदद से यूज़र्स के कई काम आसान हो गए हैं, और ये छोटा सा गैजेट कई अन्य डिवाइस के काम भी निपटा सकता है।  आज भले ही कोई कहे कि टेक्नोलॉजी के लिहाज से भारत काफी पीछे है, लेकिन इसमें भी कोई संदेह नहीं है कि धीरे धीरे भारत आगे निकल रहा है। भारत में 20 अगस्त को लांच होगा कूल प्ले 6, इसकी हर बात है खास भारत के कई ब्रांड्स की पॉपुलैरिटी भी काफी है, जिनमें माइक्रोमैक्स इंटेक्स और लाइफ ब्रांड फोन शामिल हैं।  

कार्बन ऑरा नोट प्लेः

फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 इंच की एचडी डिस्प्ले के इस स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर है। इस फोन में 2जीबी रैम दी गई है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर कम करता है। फोन को 8 एमपी रियर और 5एमपी फ्रंट कैमरा है। इसमें 4जी VoLTE सपोर्ट है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300mAh की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 7,590 रुपए है।

माइक्रोमैक्स सेल्फी 2Q4311-

इसमें 5.2 इंच की आईपीएस एलसीडी 720*1280 पिक्सल है। फोन में एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह फोन क्वाड कोर 1.3GHzGHz कॉर्टेक्स ए53 के साथ आता है। इसकी रैम 3जीबी की है। फोन में 32जीबी स्टोरेज है। इसका रियर कैमरा 13एमपी और फ्रंट कैमरा 8एमपी का है। इसकी कीमत 9,999 रुपए है।

यू यूनीक 2 -

इसमें 5 इंच की एचडी डिस्प्ले है, यह कॉर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस फोन में 1.3GHz क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6737 64 बिट प्रोसेसर दिया गया है। इसकी रैम 2जीबी की है और 16जीबी की स्टोरेज है। इसकी कीमत 5,999 रुपए है। 

माइक्रोमैक्स कैनवास 1 -

इसमें 5 इंच एचडी इन सेल आईपीएस डिस्प्ले है। इस फोन में 1.3GHz क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6737 64 बिट प्रोसेसर, माली टी720 एमपी 1 जीपीयू है। इस फोन की रैम 2जीबी की है और इसमें 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। यह एंड्रायड नॉगट पर काम करता है। इसमें 4जी VoLTE सपोर्ट है। इसकी कीमत 6,999 रुपए है। 

लावा ए44 -

इसमें 4.0 इंच टीएफटी 480*800 पिक्सल डिस्प्ले है। यह एंड्रायड नॉगट पर काम करता है, इसमें जीबी की रैम है और 1.1 GHz प्रोसेसर है। इसकी इंटरनल मैमोरी 8जीबी की है। इसकी कीमत 4,199  रुपए है। 


Latest News