इंस्टाग्राम ने डाटा बचाने के लिए पेश किया नया फीचर

  • इंस्टाग्राम ने डाटा बचाने के लिए पेश किया नया फीचर
You Are HereGadgets
Wednesday, June 5, 2019-5:04 PM

नई दिल्ली (भाषा) : इंस्टाग्राम ने बुधवार को एक नया ‘ऑप्ट-इन' फीचर पेश किया। इससे उपयोक्ताओं के एप उपयोग करने में इंटरनेट डाटा की खपत कम होगी। फेसबुक की स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम ने एक बयान में कहा कि इस फीचर को विशेषकर उन बाजारों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जहां मोबाइल इंटरनेट डाटा प्लान सीमित हैं या उनकी गति बहुत धीमी है। बयान के मुताबिक, यह उपयोक्ताओं को इंस्टाग्राम पर मौजूद उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री को वाई-फाई या मोबाइल डाटा में से किसी एक पर देखने का विकल्प प्रदान करेगा। यदि कोई उपयोक्ता ‘वाई-फाई' विकल्प का चुनाव कर लेता है तो इंस्टाग्राम पर मौजूद वीडियो और हाई-रेजोल्यूशन तस्वीरें खुद से लोड नहीं होंगी। 

  • उपयोक्ता के चयन पर ही वह फोन पर लोड होकर दिखेंगी। हालांकि दुनियाभर में लोग सामान्य गुणवत्ता में इस सामग्री को इंस्टाग्राम पर देख सकेंगे, क्योंकि फोटो के लोड होने का समय घट जाएगा और इससे मोबाइल फोन डाटा की खपत भी कम हो जाएगी। फेसबुक इंडिया के निदेशक एवं साझेदारी प्रमुख मनीष चोपड़ा ने कहा, ‘‘डाटा बचत के इस फीचर से हमें उम्मीद है कि लोग धीमी इंटरनेट गति वाले क्षेत्रों में इंस्टाग्राम का निर्बाध उपयोग कर सकेंगे।'' यह फीचर सप्ताह भर में एंड्रॉयड के उपयोक्ताओं को दुनियाभर में उपलब्ध हो जाएगी। 

Edited by:Hitesh