तैयार हुआ दुनिया का सबसे छोटा लैपटॉप, सिर्फ 1 इंच की है स्क्रीन

  • तैयार हुआ दुनिया का सबसे छोटा लैपटॉप, सिर्फ 1 इंच की है स्क्रीन
You Are HereGadgets
Saturday, August 3, 2019-5:38 PM

गैजेट डैस्क : दुनिया का सबसे छोटे लैपटॉप तैयार किया गया है जिसकी स्क्रीन सिर्फ 1 इंच की है। इस ThinkTiny नाम के सबसे छोटे लैपटॉप को पॉल क्लिन्गर नामक व्यक्ति ने बनाया है। उन्होंने इसे लीनोवो थिंकपैड लैपटॉप का छोटा रुप बताया है। 

  • इसमें 0.96 इंच की डिस्प्ले दी गई है और इसके कीबोड के बीच में ट्रैकपॉइंट स्टाइल कर्सर कंट्रोलर लगा है। यह मिनी लैपटॉप इतना छोटा है कि यह आपकी हथेली के एक छोटे हिस्से में आसानी से आ जाएगा।

PunjabKesari

 लैपटॉप में खेल सकते हैं गेम्स

इस छोटे से लैपटॉप में ATtiny 1614 मिनी कन्ट्रोलर दिया गया है। मिनी लैपटॉप में 300 mAh की बैटरी लगी है जिसे चार्ज किया जा सकता है। खास बात यह है कि इस मिनी लैपटॉप में आप गेम भी खेल सकते हैं यानी इसमें स्नेक, लुनर लैंडर और टेट्रिस जैसे गेम्स को आसानी से खेला जा सकता है। 

PunjabKesari

तैयार करने में लगा एक हफ्ते का समय

क्लिन्गर को मिनी लैपटॉप ThinkTiny बनाने में करीब 1 हफ्ते का वक्त लगा है। इस मिनी लैपटॉप के कंपोनेंट्स (कलपुर्जो) पर क्लिन्गर ने करीब 70 डॉलर (लगभग 4,900 रुपए) खर्च किए हैं वहीं कस्टम प्रिंटेड सर्किट बोर्ड पर 15 डॉलर ( करीब 1,000 रुपए) अलग से खर्चे किए गए हैं। 
PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News