WWDC 2020 इवेंट में लॉन्च हो सकता है iOS 14, इन डिवाइसिस को मिलेगी सपोर्ट

  • WWDC 2020 इवेंट में लॉन्च हो सकता है iOS 14, इन डिवाइसिस को मिलेगी सपोर्ट
You Are HereGadgets
Monday, June 22, 2020-9:36 PM

गैजेट डैस्क: Apple की सालाना होने वाली डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस WWDC 2020 की शुरुआत भारतीय समयानुसार आज रात 10 बजे से शुरू होगी और इसे कंपनी की आधिकारिक साइट, मोबाइल एप्प और यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग एप्पल पार्क से की जाएगी। कंपनी ने इस इवेंट से जुड़ी कुछ जानकारी सार्वजनिक की है जिसमें बताया गया है कि WWDC 2020 इवेंट अब तक का सबसे बड़ा इवेंट होगा। इसमें पूरी दुनिया की एप्पल कम्यूनिटी को एक साथ लाया जाएगा और इस दौरान 23 मिलीयन (लगभग 2 करोड़ 30 लाख) लोग इस इवेंट में वर्चुअल तरीके से ऑनलाइन जुड़ेगे। यह इवेंट 22 जून से 26 जून तक चलेगा।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल वर्ल्ड वाइड डेवपलर्स कॉन्फ्रेंस में iOS 14 को लॉन्च करेगी। शुरुआत में इसके बीटा वर्जन को लाया जाएगा और इसे सितंबर महीने में आधिकारिक तौर पर उपलब्ध किया जाएगा। इसके अलावा  इस कार्यक्रम में आईफोन 12 सीरीज़ को लेकर भी बड़ा ऐलान किया जा सकता है।

iOS 14 में मिल सकते हें ये फीचर्स

1. iOS 14 में इस बार एप्पल वॉच के जैसी एप्स की लिस्ट देखने को मिल सकती है। इसके अलावा होम स्क्रीन पर विजेट्स भी दिए जा सकते हैं।

2. आईफोन और आईपैड यूजर्स को iOS 14 में इन-बिल्ट फिटनेस एप्प मिलेगी जो घर बैठे वीडियो डाउनलोड कर एक्सरसाइज़ करने में मदद करेगी। 

3. नए iOS 14 में कंपनी Augmented Reality एप्प की सपोर्ट भी देगी जिसके जरिए आप आप-पास की जगह की जानकारी हासिल कर सकेंगे।

इन iPhones को मिलेगी iOS 14 की सपोर्ट

आईफोन 11 प्रो, आईफोन 11 प्रो मैक्स, आईफोन 11, आईफोन XS मैक्स, आईफोन एक्सएस, आईफोन एक्सआर, आईफोन एक्स, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 7, आईफोन एसई, आईफोन 6 एस प्लस, आईफोन 6एस, आईफोन 8 प्लस और आईफोन 8 को आने वाले समय में iOS 14 का अपडेट मिलेगा।


Edited by:Hitesh

Latest News