अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में ग्राहकों को मिलेगा मौका, 50,000 रुपये में खरीद सकेंगे iPhone 11

  • अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में ग्राहकों को मिलेगा मौका, 50,000 रुपये में खरीद सकेंगे iPhone 11
You Are HereGadgets
Tuesday, October 6, 2020-12:05 PM

गैजेट डैस्क: अमेज़न जल्द ही अपनी ग्रेट इंडियन फैस्टिवल सेल का आयोजन करने जा रही है। हालांकि, सेल की तारीख की घोषणा अभी कंपनी ने नहीं की है, लेकिन कुछ ऑफर्स के बारे में जानकारी जरूर शेयर की गई है। खास बात यह है कि इस सेल में ग्राहक iPhone 11 को 50,000 रुपये या इससे भी कम कीमत पर खरीद सकेंगे। आपको बता दें कि अभी iPhone 11 के 64GB मॉडल की कीमत 66,300 रुपये है। 

क्या मिलेगा Prime मेंबर्स को खास

अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिए ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल आम यूजर्स के मुकाबले एक दिन पहले शुरू हो जाएगी। सेल में स्मार्टफोन समेत इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट एंड एसेसरीज़ की खरीद पर 70 फीसदी तक की छूट मिलने का दावा किया जा रहा है। इसके अलावा होम एंड किचन पर 60% और क्लोदिंग व एसेससरीज़ पर 70% तक की छूट ऑफर की जा सकती है।

नो-कॉस्ट EMI का विकल्प और एक्सचेंज ऑफर

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में ज्यादातर स्मार्टफोन्स को नो-कॉस्ट EMI की ऑप्शन के साथ खरीदने का मौका मिलेगा। इसके अलावा अमेज़न की तरफ से फोन की खरीद पर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मतलब ग्राहक पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके कुछ रुपये की छूट पर नया फोन खरीद पाएंगे।

 


यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh

Latest News