कुछ ही देर में शुरू होंगी iPhone 12 Mini और iPhone 12 Pro Max की प्री बुकिंग्स, जानें कीमत और ऑफर्स

  • कुछ ही देर में शुरू होंगी iPhone 12 Mini और iPhone 12 Pro Max की प्री बुकिंग्स, जानें कीमत और ऑफर्स
You Are HereGadgets
Friday, November 6, 2020-4:33 PM

गैजेट डैस्क: भारत में आज से iPhone 12 Mini और iPhone 12 Pro Max के प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएंगे। इन दोनों ही आईफोन वेरिएंट्स की प्री बुकिंग ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए आज शाम 6.30 बजे से शुरू होगी। आपको बता दें कि आईफोन 12 मिनी कंपनी की आईफोन 12 सीरीज़ का सबसे अफॉर्डेबल वेरियंट है जिसके 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 69,900 रुपये, 128 जीबी वेरियंट की कीमत 74,900 रुपये और 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये है। यह वेरिएंट ब्लू, वाइट, ग्रीन, ब्लैक और प्रॉडक्ट रेड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।

अब बात करते हैं आईफोन 12 प्रो मैक्स की तो इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,29,900 रुपये है, वहीं 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,39,900 रुपये रखी गई है। इनके अलावा 512 जीबी  स्टोरेज वेरिएंट को 1,59,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। कंपनी इसे ग्रेफाइट, सिल्वर, गोल्ड और पैसिफिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराएगी।

ग्राहकों को मिलेंगे ये ऑफर्स

आईफोन 12 मिनी को HDFC क्रेडिट कार्ड के जरिए 6 हजार रुपये कैशबैक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI की ऑप्शन भी मिलती है, वहीं आईफोन 12 प्रो मैक्स पर 5000 रुपये तक कैशबैक आपको मिलेगा। HDFC बैंक डेबिट कार्डधारक 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

PunjabKesari

iPhone 12 mini और iPhone 12 Pro Max के कुछ चुनिंदा फीचर्स

आईफोन 12 मिनी में 5.4 इंच की ओलेड डिस्प्ले दी गई है और यह फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिनमें से प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, वहीं सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड ऐंगल से लेस है, वहीं अगर बात की जाए आईफोन 12 प्रो मैक्स की तो इसमें 6.7 इंच की ओलेड डिस्प्ले मिलती है। प्रो मैक्स वर्जन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों फोन्स में 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

हालांकि, प्रो मैक्स 5X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है जबकि मिनी में 2X ज़ूम मिलती है। आईफोन 12 प्रो मैक्स में एप्पल के कैमरा फीचर्स जैसे कि ऐपलप्रोरॉ और नाइट मोड भी मिलते हैं।

नए आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 प्रो मैक्स में एप्पल के अब तक के सबसे पावरफुल प्रोसैसर A14 बायोनिक का इस्तेमाल हुआ है। इन फोन्स को IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है जिसका मतलब है कि 6 मीटर गहरे पानी में भी फोन 30 मिनट तक खराब नहीं होगा। आईफोन 12 सीरीज़ के ये दोनों फोन्स 5G, MagSafe और Qi वायरलेस चार्जिंग को भी सपॉर्ट करते हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News