Friday, November 6, 2020-5:54 PM
ऑटो डैस्क: टाटा ने अपनी लोकप्रिय SUV हैरियर का कैमो एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 16.50 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लाया गया है। इसकी बुकिंग्स कंपनी ने आज से ही अपनी डिलरशिप और वेबसाइट पर शुरू कर दी हैं। टाटा हैरियर कैमो एडिशन को कुल छह वेरिएंट्स एक्सटी, एक्सटी+, एक्सजेड, एक्सजेडए, एक्सजेड+ और एक्सजेडए+ में लाया गया है और इसके टॉप स्पेक वेरिएंट की कीमत 20.30 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है, यानी इसकी कीमत डार्क एडिशन जितनी ही है।
Harrier XT CAMO |
₹16,50,000 |
Harrier XT+ CAMO |
₹17,30,000 |
Harrier XZ CAMO |
₹17,85,000 |
Harrier XZ+ CAMO |
₹19,10,000 |
Harrier XZA CAMO |
₹19,15,000 |
Harrier XZA+ CAMO |
₹20,30,000 |

SUV में किए गए हैं ये बदलाव
इस खास एडिशन में ब्लैकस्टोन मैट्रिक्स डैशबोर्ड, प्रीमियम ब्लैकस्टोन लेदर सीट्स कंट्रास्ट कैमो ग्रीन स्टिचिंग तथा गनमेटल ग्रे में इंटीरियर देखने को मिला है। इसमें कई एक्सैसरीज़ भी लगाई गई हैं जिनमें स्पेशल कैमो ग्राफिक्स, बोनट पर हैरियर मस्कट, रूफ रेल, साइड स्टेप व फ्रंट पार्किंग सेंसर आदि शामिल हैं। टाटा हैरियर कैमो एडिशन को देश के सैन्य बलों और सैनिकों को सलामी देने के लिए लाया गया है।

2.0 लीटर इंजन
टाटा हैरियर के कैमो एडिशन में 2.0 लीटर का टर्बो डीज़ल इंजन लगा है जो 170hp की पावर व 350Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ लाया गया है।

Edited by:Hitesh