iPhone X Plus को लेकर सामने आई यह अहम जानकारी

  • iPhone X Plus को लेकर सामने आई यह अहम जानकारी
You Are HereGadgets
Saturday, August 4, 2018-11:27 AM

जालंधर- पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बने हुए एप्पल के नए iPhone X को लेकर एक नई खबर सामने अाई है। जिसमें बताया जा रहा है कि कंपनी ने खुद ही गलती से आईफोन X प्लस के फीचर को लीक कर दिया है। आईओएस 12 के बीटा वर्जन से नए अाईफोन के बारे में जानकारी मिली है। आईफोन के इस नए मॉडल में 6.5 इंच की डिस्प्ले होगी जिसका रेसोलुशन 2688x1242 पिक्सल होगा। इसकी स्क्रीन लैंडस्केप मोड को सपोर्ट करेगी।

 

PunjabKesari

 

वहीं इससे पहले भी इस नए अाईफोन को लेकर कई लीक्स सामने अाए है जिसमें बताया जा रहा है कि आईफोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मिलेगा और नया आईफोन 3 वेरियंट में आएगा। हालांकि ड्यूल सिम सपोर्ट वाला वेरियंट कुछ ही देशों में बिकेगा। यह भी संभव है कि ड्यूल सिम वाले आईफोन की बिक्री भारत और चीन में ना हो। 

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा बताया जा रहा है कि नए 6.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले वाले आईफोन की कीमत $600 से $700 यानि करीब 41,145 से 48,002 रुपए के बीच होगी। हालांकि एप्पल ने इस मामले पर अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। बता दें कि इस नए अाईफोन की पूर्ण रूप से जानकारी तो इसके लांच के बाद ही सामने अाएगी। 
 


Edited by:Jeevan

Latest News