iPhone 11 Pro Max के लॉन्च होने के बाद Apple ने भारत में बंद किया iPhone XS Max

  • iPhone 11 Pro Max के लॉन्च होने के बाद Apple ने भारत में बंद किया iPhone XS Max
You Are HereGadgets
Thursday, September 12, 2019-6:19 PM

गैजेट डैस्क : एप्पल ने हाल ही में अपनी आईफोन 11 सीरीज़ के अंतर्गत iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को लॉन्च किया है। नए आईफोन्स में एप्पल ने शानदार कैमरा, पावरफुल बैटरी और जबरदस्त प्रोसेसर को शामिल किया है। आईफोन 11 की शुरुआती कीमत 64,900 रुपए रखी गई है और इनकी सेल 27 सितंबर से शुरू होगी। हैरानी की बात तो यह है कि नए आईफोन्स को लॉन्च करने के बंद कम्पनी ने iPhone XS Max को भारत में बंद कर दिया है। इसके अलावा नई सीरीज़ के आने के बाद एप्पल ने पुराने आईफोन मॉडल्स की कीमतों में भी कटौती की है। 

  • आपको बता दें कि एप्पल ने वर्ष 2018 में आईफोन XS Max को 1,09,900 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया था, सिर्फ एक साल बाद ही इस मॉडल को अब बंद कर दिया गया है यानी ग्राहक अब एप्पल के रिटेल स्टोर पर बचे हुए iPhone XS Max ही 97,480 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकेंगे। अब इस बजट में लोग iPhone XS Max की बजाय iPhone 11 Pro Max को खरीदेंगे।  

PunjabKesari

सस्ते हुए आईफोन के पुराने मॉडल्स

इसी के साथ ही कम्पनी ने आईफोन 7 से लेकर आईफोन XS के दामों में भी 10 से 30 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है। ग्राहक अब पुराना आईफोन मॉडल 20 हजार रुपए तक सस्ता खरीद पाएंगे। माना जा रहा है कि कम्पनी फेस्टिव सीजन के दौरान एप्पल आईफोन्स की कीमतों को और भी घटा सकती है। 

मॉडल नई कीमत पुरानी कीमत
आईफोन XS 64GB 89,900 रुपए 99,900 रुपए
आईफोन XS 256GB 1,03,900 रुपए 1,14,900 रुपए
आईफोन XR 64GB 49,900 रुपए 59,900 रुपए
आईफोन XR 128GB 54,900 रुपए 64,900 रुपए
आईफोन 8 प्लस 64GB 49,900 रुपए 69,900 रुपए
आईफोन 8 64GB 39,900 रुपए 59,900 रुपए
आईफोन 7 प्लस 32GB 37,900 रुपए 49,900 रुपए
आईफोन 7 प्लस 128GB 42,900 रुपए 59,900 रुपए
आईफोन 7 32GB 29,900 रुपए 39,900 रुपए
आईफोन 7 128GB 34,900 रुपए 49,900 रुपए

Edited by:Hitesh

Latest News