ट्रिपल रियर कैमरे के साथ सैमसंग ने लॉन्च किए गैलेक्सी A50s और A30s

  • ट्रिपल रियर कैमरे के साथ सैमसंग ने लॉन्च किए गैलेक्सी A50s और A30s
You Are HereGadgets
Friday, September 13, 2019-10:33 AM

गैजेट डैस्क : सैमसंग ने आखिरकार अपनी A-सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन्स Galaxy A50s और Galaxy A30s को भारत में लॉन्च कर दिया है। इनकी सबसे ब़ड़ी खासियत है कि इनमें ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप और 4000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। प्रीमियम फील देने के लिए इनमें 3D डिजाइन के अलावा ग्लॉसी पैटर्नस देखे जा सकते हैं। 

कीमत व ऑफर्स

कीमत की बात की जाए तो सैमसंग गैलेक्सी A50s के 4 जीबी रैम वेरिएंट की शुरुआती कीमत 22,999 रुपए रखी गई है वहीं 6 जीबी रैम वेरियंट को ग्राहक 24,999 रुपए में खरीद पाएंगे। इनके अलावा सैमसंग गैलेक्सी A30s के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। डिवाइसिस को प्रिज्म क्रश वॉइलेट, प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश वाइट कलर में आज से ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा।

  • रिलायंस जियो और एयरटेल कस्टमर्स को सैमसंग डबल डाटा ऑफर मुहेया करवा रही है। वोडाफोन आइडिया यूजर्स को फोन खरीदने पर 255 रुपए के रिचार्ज पर 75 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

PunjabKesari

Samsung Galaxy A30s and Galaxy A50s

Samsung Galaxy A50s के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले 6.4 इंच की फुल एचडी+ इनफिनिटी-यू सुपर AMOLED
स्क्रीन रेजॉलूशन 1080x2340 पिक्सल्स
प्रोसैसर Exynos 9611
रैम 4जीबी/6 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 64जीबी/128 जीबी
एक्सटर्नल स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड से 512 जीबी तक
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई
ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप 48MP (प्राइमरी) +8MP (अल्ट्रावाइड ऐंगल) +5MP (डेफ्थ सेंसर)
सैल्फी कैमरा 32MP
खास फीचर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, नाइट मोड, 15W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट
बैटरी 4000mAh 

Samsung Galaxy A30s के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले 6.4 इंच की एचडी+ इनफिनिटी-वी सुपर AMOLED
स्क्रीन रेजॉलूशन 720x1560 पिक्सल्स
प्रोसेसर ऑक्टा कोर Exynos 7904 
रैम 4 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 64 जीबी
एक्सटर्नल स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड से 512 जीबी तक
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई
ट्रिपल कैमरा सेटअप 25MP(प्राइमरी कैमरा) +8MP(अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर) +5MP (डेफ्थ सेंसर)
सैल्फी कैमरा 16MP
खास फीचर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, 15W फास्ट चार्ज की सपोर्ट
बैटरी 4000mAh 


 


Edited by:Hitesh

Latest News