यूरो एनकैप क्रैश टैस्ट में ISUZU D-Max को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

  • यूरो एनकैप क्रैश टैस्ट में ISUZU D-Max को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
You Are HereGadgets
Friday, December 11, 2020-2:07 PM

ऑटो डैस्क: यूरोपीय एनकैप क्रैश टैस्ट में इसुज़ु डी-मैक्स पिक-अप ट्रक को सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग मिली है। इसुजु़ डी-मैक्स को एडल्ट सेफ्टी में 32.2 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी में 42.2 पॉइंट दिए गए हैं। कुल मिलाकर क्रैश टैस्ट में इसुजु़ डी-मैक्स का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है। इस पिक-अप ट्रक में ड्राइवर केबिन और पैसेंजर केबिन को काफी सुरक्षित पाया गया है।

 

जानकारी के लिए बता दें कि इसुज़ु डी-मैक्स में दो फ्रंट एयरबैग्स के साथ सभी कम्पार्टमेंट में साइड एयरबैग्स भी मिलते हैं। इस टैस्ट के दौरान ड्राइवर केबिन में घुटनों की सेफ्टी में थोड़ी कमी देखी गई है, लेकिन कुल मिलाकर सेफ्टी में कार का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। इसुज़ु डी-मैक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर के सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं। इसे भारत में 8.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके बीएस6 सुपर स्ट्रांग मॉडल की क्षमता 1710 किलोग्राम भार उठाने की है जबकि स्टैंडर्ड मॉडल 1240 किलोग्राम तक भार उठा सकता है। इसे तीन वेरिएंट्स सुपर स्ट्रांग, स्टैंडर्ड व कैब चेसिस में लाया गया है जिनकी अलग-अलग क्षमताएं हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News