Portronics ने भारत में लॉन्च किया Harmonics 300 वायरलैस नेकबैंड

  • Portronics ने भारत में लॉन्च किया Harmonics 300 वायरलैस नेकबैंड
You Are HereGadgets
Friday, December 11, 2020-4:14 PM

गैजेट डैस्क: पोर्टेबल कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी Portronics ने भारत में अपना नया प्रोडक्ट - Harmonics 300 वायरलेस स्पोर्ट्स नेकबैंड लॉन्च किया है। इस नेकबैंड में एचडी स्टीरियो साउंड के साथ एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही नेकबैंड में दमदार बैटरी भी मिलती है, जो सिंगल चार्ज में 8 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। Portronics Harmonics 300 नेकबैंड में शानदार साउंड के लिए 10mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इस नेकबैंड में वॉइस असिस्टेंट की सपोर्ट भी दी गई है।

PunjabKesari

अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने Portronics Harmonics 300 नेकबैंड में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 मिलता है। इस स्पोर्ट्स नेकबैंड को IPX4 की रेटिंग मिली हुई है मतलब यह है कि यह नेकबैंड वॉटर और डस्ट प्रूफ भी है।

PunjabKesari

Portronics Harmonics 300 की कीमत और उपलब्धता

Portronics Harmonics 300 नेकबैंड की कीमत 2,999 रुपये है और यह स्पोर्ट्स नेकबैंड नीले और काले रंगों में उपलब्ध किया गया है। इस नेकबैंड को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट से खरीदा जा सकता है।


Edited by:Hitesh

Latest News