Thursday, December 23, 2021-11:34 AM
गैजेट डेस्क: आयकर विभाग (इनकम टैक्स डिपार्टमेंट) ने देश भर में Xiaomi समेत कई दिग्गज चीनी मोबाइल कंपनियों के खिलाफ छापेमारी की है। इन कंपनियों पर टैक्स चोरी का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक चीनी स्मार्टफोन कंपनियां टैक्स चोरी कर रही हैं। इस छापेमारी के दौरान अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं।
इन कंपनियों के दफ्तरों और गोदामों में हुई छापेमारी
आयकर विभाग ने शाओमी के साथ ओप्पो और वनप्लस कंपनियों के दफ्तरों और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पर छापे मारे हैं जहां से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं। यह छापेमारी दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, बैंग्लुरू, कोलकाता, गुवाहाटी, इंदौर, चेन्नई, हैदराबाद जैसे शहरों में कंपनियों के दफ्तरों में की गई है।
आपको बता दें कि शाओमी और ओप्पो ने आयकर विभाग को जांच में सहयोग करने की बात कही है।
Edited by:Hitesh