अगले महीने लॉन्च होगा OnePlus 10 Pro, डिजाइन और फीचर्स हुए लीक

  • अगले महीने लॉन्च होगा OnePlus 10 Pro, डिजाइन और फीचर्स हुए लीक
You Are HereGadgets
Thursday, December 23, 2021-12:14 PM

गैजेट डेस्क: वनप्लस नए साल पर अपने ग्राहकों के लिए नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 10 प्रो लॉन्च करने वाली है। वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने ऐलान किया है कि वनप्लस 10 प्रो को जनवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि किस तारीख को यह लॉन्च होगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है कि इसे कंपनी 5 जनवरी को लास वेगास में आयोजित होने वाले CES 2022 इवेंट के दौरान लॉन्च करेगी।

सबसे दमदार होगा इसका कैमरा
इस फोन को लेकर कुछ जानकारी लीक हुई हैं जिसके मुताबिक इसमें आपको दमदार कैमरा मिल सकता है। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह फोन बहुत ही खास होगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें से मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। इसके अलावा तीसरा 8 मेगापिक्सल का 3.3X टेलिफोटो कैमरा दिया गया होगा।

इस फोन में आपको 5000mAH की बैटरी मिल सकती है। यह 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई होगी जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1440x3216 पिक्सल्स रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगी। इसे IP68 रेटिंग भी मिली हुई होगी जिससे यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट भी होगा।  

वनप्लस 10 प्रो को भारत में वीवो एक्स70 प्रो प्लस, शाओमी एमआई 11 अल्ट्रा, मोटोरोला ऐज प्लस जैसे फोन्स के मुकाबले में उतारा जाएगा। इसकी कीमत 65 हजार रुपये से ऊपर हो सकती है।


Edited by:Hitesh

Latest News