Wednesday, July 15, 2020-3:32 PM
गैजेट डैस्क: रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग की शुरुआत होते ही कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल देखने को मिला। एनुअल जनरल मीटिंग में जियो ने 5जी नेटवर्क का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने 2G MUKT का भी ऐलान किया है। इस प्रोग्राम के साथ जियो गूगल के साथ मिल कर सस्ते स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। इसके तहत 2जी फीचर फोन यूजर्स को स्मार्टफोन पर लाने की कोशिश की जाएगी।
AGM में अंबानी ने बताया कि कंपनी ने जो जियो नेटवर्क तैयार किया है उसमें पूरी तरह से घरेलू उपकरणों का इस्तेमाल हुआ है। ऐसा करने के लिए 20 से अधिक स्टार्टअप्स की मदद ली गई है। 5जी के अलावा जियो ने 'जियो ग्लास' नामक स्मार्ट ग्लासिस को भी पेश किया हैं जिसमें स्पीकर और माइक दोनों की सपोर्ट दी गई है। इस स्मार्ट ग्लास से वीडियो कॉलिंग भी की जा सकेगी।
Edited by:Hitesh