Wednesday, July 15, 2020-3:44 PM
गैजेट डैस्क: रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग की शुरुआत होते ही कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल देखने को मिला। एनुअल जनरल मीटिंग में जियो ने 5जी नेटवर्क का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने जियो ग्लास को भी पेश किया है। जियो ग्लास एक मिक्स्ड रियलिटी स्मार्ट ग्लास है जिसकी मदद से आप वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। इसमें वर्चुअल असिस्टेंट की भी सपोर्ट दी गई है। जियो ग्लास को खासतौर पर होलोग्राम कंटेंट को शो करने के लिए बनाया गया है।
जियो ग्लास में दी गई है 3डी और 2डी दोनों की सपोर्ट
जियो ग्लास की मदद से वर्चुअल तौर पर 3डी अवतार के जरिए आप दूसरे व्यक्ति से बात चीत कर सकेंगे। इवेंट के दौरान इसका डेमो भी दिखाया गया है। जियो ग्लास के जरिए आप बोलकर एक साथ दो लोगों को वीडियो कॉल कर सकते हैं। खास बात यह है कि बातचीत के दौरान आप ग्लास (चश्में) में ही उस शख्स का 3डी अवतार भी देख पाएंगे। जियो ग्लास में 3डी और 2डी दोनों की सपोर्ट दी गई है। जियो ग्लास का वजन महज 75 ग्राम है।
Edited by:Hitesh