मुंबई में जियो के नेटवर्क में आ रही दिक्कत, कॉल करते समय शो हो रहा यह मैसेज

  • मुंबई में जियो के नेटवर्क में आ रही दिक्कत, कॉल करते समय शो हो रहा यह मैसेज
You Are HereGadgets
Sunday, February 6, 2022-10:54 AM

गैजेट डेस्क: रिलायंस जियो यूजर्स को एक बार फिर मुंबई में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई में कई इलाकों में यूजर्स ना कॉल कर पा रहे हैं और ना ही इंटरनेट इस्तेमाल कर पा रहे हैं। पिछले चार महीने में यह दूसरा मौका है जब मुंबई में जियो की सेवाएं ठप पड़ी हैं, वहीं मध्यप्रदेश के कुछ यूजर्स को जियो फाइबर का इस्तेमाल करते समय परेशानी हो रही है।

मुंबई में रिलायंस जियो के यूजर्स को इंटरनेट इस्तेमाल करने के दौरान Not registered on network का मैसेज मिल रहा है। ग्राहकों द्वारा शिकायत करने पर कंपनी ने कहा है कि समस्या सुलझा ली गई है और अब यूजर्स को दिक्कत नहीं होगी। हालांकि सार्वजनिक तौर पर जियो ने इस आउटेज को लेकर कुछ नहीं कहा है। Jio यूजर्स ने ट्विटर पर अपनी शिकायतें की हैं। मुंबई सर्किल में जियो की सर्विस डाउन होने की पुष्टि डाउनडिटेक्टर ने भी की है।


Edited by:Hitesh

Latest News