Saturday, February 5, 2022-6:19 PM
गैजेट डेस्क: अगर आप रिलायंस जियो के नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए ही है। इन दिनों इंटरनेट से ज्यादा खर्च लोग ओटीटी प्लेटफोर्म्स जैसे कि नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के रिचार्ज पर कर रहे हैं। इसी बात पर ध्यान देते हुए जियो ने 601 रुपये वाला नया प्लान लॉन्च किया है जिसमें आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सबस्क्रिप्शन दी जाती है।
इस प्रीपेड प्लान में 90GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा ऑफर किया जाता है। यानी यूजर को डेली 3GB डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा 6GB एक्ट्रा डेटा भी मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा के साथ डेली 100 SMS भी इस्तेमाल करने को मिलते हैं। इसके अलावा यूजर्स को जियो टीवी, डियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का मुफ्त एक्सेस मिलता है।
Edited by:Hitesh