जियो का 149 vs एयरटैल का 169 रुपये का प्लान, कौन सा रहेगा बेहतर जानिए

  • जियो का 149 vs एयरटैल का 169 रुपये का प्लान, कौन सा रहेगा बेहतर जानिए
You Are HereGadgets
Saturday, November 16, 2019-1:45 PM

गैजेट डैस्क: टैलीकॉम इंडस्ट्री में रिलायंस जियो और एयरटैल दोनों कम्पनियों के प्लान्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। यहीं कारण है कि दोनों के प्लान्स एक दूसरे से मिलते जुलते भी हैं। हालांकि, जियो द्वारा IUC लागू किए जाने के बाद कुछ यूजर्स को जियो महंगा जरूर लगने लग गया है।

PunjabKesari

यूजर्स की इस समस्या से निपटने के लिए जियो ने कुछ ऑल-इन-वन प्लान्स को लॉन्च किया है जिसके बाद यूजर्स को IUC टॉपअप कराने की जरूरत नहीं पड़ती। ऑल-इन-वन प्लान्स में जियो 149 रुपये के सबसे सस्ते प्लान को ऑफर कर रही है। वहीं एयरटैल भी इसी तरह का 169 रुपये वाल प्लान ऑफर कर रही है। तो आइए जानते हैं सही मायने में बेनिफिट के मामले में कौन सा प्लान आपके लिए सही रहेगा।

PunjabKesari

149 रुपये वाला जियो का प्लान

जियो के 149 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है। यानी इस प्लान में यूजर्स को कुल मिला कर 36 जीबी डाटा ऑफर किया जाता है। प्लान में जियो-से-जियो अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है। वहीं, दूसरे नंबर्स पर कॉल करने के लिए 300 IUC मिनट्स मुहैया करवाए जाते हैं। इसी के साथ ही इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS की सुविधा भी मिलती है।

169 रुपए वाला एयरटैल का प्लान

एयरटैल के 169 रुपये वाले प्लान की तुलना अगर जियो से की जाए तो इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 1जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। यानी इसमें वैलिडिटी जियो के प्लान के मुकाबले 4 दिन ज्यादा मिलेगी, लेकिन डाटा डेली 500MB कम मिलेगा। कंपनी इस प्लान में डेली 100 फ्री SMS के साथ विंक म्यूजिक और एयरटेल Xstream एप्प की सब्सक्रिप्शशन भी फ्री में देगी।


Edited by:Hitesh

Latest News