कार्बन को मिला सैनसुई का लाइसेंस, जल्द लाएगी नए टीवी और इलैक्ट्रॉनिक एप्लाइंसेस

  • कार्बन को मिला सैनसुई का लाइसेंस, जल्द लाएगी नए टीवी और इलैक्ट्रॉनिक एप्लाइंसेस
You Are HereGadgets
Thursday, May 9, 2019-11:53 AM

गैजेट डैस्क : मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी Karbonn को भारतीय मार्केट में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी Sansui का लाइसेंस मिल गया है, जिसके बाद अब कम्पनी टीवी और इलेक्ट्रॉनिक एप्लाइंसेस से बाजार में एंट्री करेगी। कार्बन अब माइक्रोमैक्स और इंटेक्स की रणनीति अपनाएगी। आपको बता दें कि इन तीनों कम्पनियों की चीनी स्मार्टफोन्स के आने के बाद छुट्टी हो गई है जिस वजह से कम्पनियां अब इलैक्ट्रोनिक्स प्रोडक्ट्स को बनाने में जुटी हैं।

17 वर्षो तक वीडियोकॉन के पास रहा है सैनसुई का लाइसेंस

रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले सैनसुई का लाइसेंस 17 वर्षो तक वीडियोकॉन के पास रहा है। अब यह लाइसैंस कार्बन के अधिकार वाली कम्पनी जैना इंडिया को पांच वर्षों के लिए दिया गया है। अब जुलाई में सैनसुई ब्रैंड एलईडी टीवी, होम ऑडियो, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, स्प्लिट एसी और छोटे किचन एप्लाइंसेस सेगमेंट को देश में रीलॉन्च करेगी। कार्बन सैनसुई के प्रॉडक्ट्स दुकानों और ई-कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट पर बेचेगी। इनकी कीमत को शाओमी और टीसीएल जैसी चाइनीज कम्पनियों के जितना ही रखा जाएगा।


Edited by:Hitesh

Latest News