Sunday, September 15, 2019-11:07 AM
ऑटो डैस्क : कावासाकी ने अपने स्पोर्ट्स बाइक निंजा 400 को दो नए कलर ऑप्शन्स के साथ बाजार में उतार दिया है। भारत में इसकी कीमत 4.99 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। ग्राहक अब इसे मेटालिक स्परार्कल/ लाइन ग्रीन और लाइम ग्रीन/ एबोनी कलर ऑप्शन्स में भी खरीद पाएंगे।
पावरफुल 399cc इंजन
कावासाकी निंजा 400 में 399cc का लिक्विड-कूल्ड ट्विन इंजन लगा है जो 6000 RPM पर 45 BHP की पावर व 38 NM का टार्क प्रदान करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
सुरक्षा का रखा गया खास ध्यान
कावासाकी निंजा 400 के फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में प्रीलोड एडजस्टबिलिटी के साथ मोनो-शॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसके फ्रंट में सिंगल 310mm डिस्क और रियर में 22mm डिस्क ब्रेक लगी है जो ABS को सपोर्ट करती है।
अन्य फीचर्स
कावासाकी निंजा 400 के अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ट्विन-एलईडी हेडलैम्प, हल्के ट्रेलेज़ फ्रेम, स्लिपर क्लच, मल्टी-फंक्शन डैश इंस्ट्रूमेंटेशन, क्लिप-ऑन हैंडलबार और निंजा जेडएक्स -10 आर प्रेरित एलईडी टेल लैंप्स दी गई है, जो इसकी लुक को और भी बेहतर बना रही हैं।
Edited by:Hitesh